रफीक खान
मध्य प्रदेश के मंदसौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग लगने की खबर से सनसनी फैल गई। यह घटना हुई। इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि कलेक्टर ने स्थानीय मीडिया से इसका इनकार कर दिया है। मोहन यादव मंदसौर के दौरे पर थे। रात्रि विश्राम के बाद सुबह गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट के मैदान में शनिवार को सुबह हॉट एयर बैलून पर सवार होने के लिए पहुंचे। हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर के लगभग थी, जिसके कारण बैलून उड़ा नहीं और नीचे झुकने लगा। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों तथा अन्य लोगों ने उसे संभाल लिया। Incident in the grounds of Gandhi Sagar Forest Retreat, the plane tilted down due to wind speed of 20 km, security personnel took care of it
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार रात में हिंगलाज रिसोर्ट में ही रुके थे। इसके बाद शनिवार सुबह हॉट एयर बैलून की सैर करने के लिए पहुंचे थे।कलेक्टर अदिती गर्ग ने स्थानी मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। मुख्यमंत्री केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे। इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए हैं। हॉट बैलून में आग की खबर आग की तरह ही पूरे प्रदेश के प्रशासनिक हलके में फैली। अधिकारी एक दूसरे को फोन लगाकर वस्तु स्थिति का पता लगाते रहे।