वाशिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर मामूली कहा-सुनी में विदेशी नौकर बन गया हैवान, सिर काट डाला - khabarupdateindia

खबरे

वाशिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर मामूली कहा-सुनी में विदेशी नौकर बन गया हैवान, सिर काट डाला


रफीक खान
अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की इतनी बेरहमी के साथ हत्या की गई कि उसका वीडियो देखकर कई लोग बेहोश तक हो गए। वाशिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर हुई मामूली कहा सुनी से नौकर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा और वह पल भर में हैवान बन गया। धारदार कुल्हाड़ी से उसने न सिर्फ भारतीय मूल के इस व्यक्ति की गर्दन काट डाली बल्कि लात मारकर उसे फुटबॉल की तरह लड़काया और बाद में उसे डस्टबिन में फेंक दिया। इस घटना को मृतक की पत्नी और बेटे के सामने अंजाम दिया गया।In a minor argument over the use of a washing machine, a foreign servant turned into a monster and beheaded his friend

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि यह मामला अमेरिका के डलास शहर का है। यहां एक मोटल में काम करने वाले व्यक्ति योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज पर एक भारतीय की हत्या का आरोप है। घटना बुधवार को हुई, जब मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र नागमल्लैया ने योर्डानिस को टूटी हुई वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करने के लिए मना किया था। योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज सिर्फ इस बात से नाराज हो गया कि नागमल्लैया ने यह बात उससे डायरेक्ट क्यों नहीं कही, बल्कि इसके बजाय उसने दूसरे कर्मचारी से अपने निर्देश को ट्रांसलेट क्यों करवाया। आरोपी इससे आगबबूला हो गया और कुल्हाड़ीनुमा धारदार हथियार से नागमल्लैया पर कई बार वार किया। 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की पत्नी और पुत्र की मौजूदगी में कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी गई। इसका सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सामने आया है। नागमल्लैया ने बचने के लिए पार्किंग के रास्ते फ्रंट ऑफिस की तरफ भागना शुरू किया। नागमल्लैया की पत्नी और बेटे ने भी कोबोस-मार्टिनेज को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसे उन्हें धक्का दे दिया। इसके बाद उसने धारदार हथियार से नागमल्लैया का सिर काट दिया और फिर उस पर लात मारी। आरोपी हमलावर जब कटे हुए सिर को कूड़ेदान में फैक्टर बाहर निकल रहा था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिका पुलिस रिकॉर्ड के हवाले से कहा जाता है कि कोबोस-मार्टिनेज का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर वाहन चोरी और हमले के कई मामले दर्ज हैं।