रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित विजयनगर इलाके में भारतीय संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल की एक चार मंजिला इमारत अचानक धराशाई हो गई। घटना में कुछ लोगों के दबे होने की खबर के बाद पुलिस व प्रशासन के अलावा नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा। क्षेत्रीय विधायक और क्षेत्रीय पार्षद भी घटनास्थल पर जा पहुंचे। दबे हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यहां आठ चार मंजिला इमारत बनी हुई है, जो पहले ही खंडहर घोषित की जा चुकी है। A 4-storey building suddenly collapsed in Vijayanagar, the trapped people were taken to the hospital, MLA and councillors reached the spot
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि विजयनगर स्थित एमआर-4 के सेकेंड लाइन में बीएसएनएल के चार मंजिला क्वार्टर बने हुए हैं। एक ही जगह पर आठ चार मंजिला इमारत बनी हुई हैं। इन इमारतों को चारों ओर से चारदीवारी से बंद किया गया है। कॉलोनी की ओर इसका मुख्य प्रवेश द्वार है। विजयनगर कॉलोनीवासियों का कहना है कि बीएसएनएल में कर्मचारियों की कमी होते ही इन क्वार्टरों में रहने वाले लोगों की संख्या घटती चली गई और एक समय ऐसा आया, जिसमें यहां कोई भी रहने वाला नहीं रहा. इससे इन इमारतों में ताला लगा दिया गया था। विजयनगर कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि शाम करीब 4 बजे बाईं ओर की बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से का स्लैब गिरता दिखाई दिया। जब तक लोगों ने उसे देखा ही था कि पूरी बिल्डिंग पल भर में जमीन पर आ गई। पूरी कॉलोनी में धूल का गुबार हो गया था। इस दौरान मलबे की चपेट में एक व्यक्ति आता दिखाई दिया था। उसने अपना नाम देवेंद्र रैकवार बताया था। लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल भेजा।