टायर फटने के कारण बैतूल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, तीन साधुओं की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती - khabarupdateindia

खबरे

टायर फटने के कारण बैतूल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, तीन साधुओं की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती


रफीक खान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार की शाम बोलेरो जीप का टायर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। बोलेरो जीप बेकाबू होकर कुएं में जा गिरी। इस घटना में चार साधुओं की मौत हो गई, जबकि तीन साधुओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो जीप में सात साधु सवार थे। यह घटना बैतूल हाईवे रोड पर होना बताई जा रही है। अब तक तीन साधुओं के शवों को निकाला जा चुका है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। A tragic accident occurred on Betul Highway due to a tyre burst; three sadhus were hospitalised in critical condition.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) से बालाजीपुरम (बैतूल) दर्शन के लिए आए सात साधु-संत बोलेरो वाहन (क्रमांक एमपी -19-BB-0614) से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गाड़ी का पिछला टायर फट गया और बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे कुएं में जा गिरी। मृतकों में कल्लू उर्फ लक्ष्मी गिरी (24), मलखान गिरी (65), राकेश गिरी (35) और गुलाब गिरी (40) शामिल हैं।घायलों के नाम मखंजू गिरी (27), शिवपूजन गिरी (60) और चालक राकेश गिरी (32) बताए गए हैं। इन्हें जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है। वहीं बोलेरो के साथ कुएं में गिरे चार साधुओं में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं।