आधी रात को कुख्यात अपराधी ने चुराई चाबी, सिपाही से छीनी राइफल और भाग खड़ा हुआ अस्पताल से - khabarupdateindia

खबरे

आधी रात को कुख्यात अपराधी ने चुराई चाबी, सिपाही से छीनी राइफल और भाग खड़ा हुआ अस्पताल से


रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक कुख्यात अपराधी बुधवार तथा गुरुवार की दरमियानी रात में फरार हो गया। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया यह अपराधी पहले भी न सिर्फ भाग खड़ा हुआ था बल्कि पुलिस पर फायरिंग भी कर चुका। इस बार अपराधी ने पहले एक सिपाही की जेब से चाबी चुराई और फिर रायफल छीनी तथा बाहर से ताला जड़कर भाग खड़ा हुआ। ऐसा कहा जा रहा है कि अपराधी की निगरानी के लिए जिन पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था, वह सभी नशे में चूर थे। सूचना पाकर फौरन पुलिस अधीक्षक आगम जैन मौके पर पहुंचे। जायजा लिया और चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए। At midnight, a notorious criminal stole the keys, snatched the rifle from the constable and ran away from the hospital

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आरोपी रविन्द्र सिंह परिहार अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती था। रात में उसने ड्यूटी पर तैनात गार्ड की जेब से चाबी निकाल ली। इसके बाद किसी से मोबाइल पर बात की और फोन को डस्टबिन में डाल दिया। आरोपी ने गेट खोलकर वार्ड से बाहर निकलते समय गेट में ताला जड़ दिया और पुलिसकर्मी की राइफल लेकर मौके से फरार हो गया। उस समय ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी शराब के नशे में गहरी नींद सो रहे थे। सपा की फटकार के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी रविन्द्र परिहार बड़ा अपराधी है। नवंबर 2024 में भी उसकी तलाश में पुलिस ने मातगुवां थाना क्षेत्र के वेयरहाउस में घेराबंदी की थी। उस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर पकड़ा था। रविन्द्र परिहार पहले भी जयपुर और देरी रोड पर पुलिस पर फायरिंग कर भाग चुका है। उसकी गिरफ्तारी पर तत्कालीन सागर आईजी ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब दोबारा फरार होने पर छतरपुर एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मी राकेश अहिरवार, हरिश्चंद्र अहिरवार, पंकज तिवारी और शिवम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।