5 किलोमीटर तक लगातार पीछा, फिर घेरकर झाड़ियां में घसीटा, काबू में नहीं आया तो मार दी गोली - khabarupdateindia

खबरे

5 किलोमीटर तक लगातार पीछा, फिर घेरकर झाड़ियां में घसीटा, काबू में नहीं आया तो मार दी गोली


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इंदौर पुलिस के एक सिपाही को गोली मारकर लूट लिया गया। पांच बदमाशों ने हाईवे पर उसका 5 किलोमीटर तक पीछा किया, फिर घेरकर उसे झाड़ियां में घसीट कर ले गए। इसके बाद भी जब पुलिस सिपाही बदमाशों के काबू में नहीं आया तो उन्होंने सीने में गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश तो भाग खड़े हुए। हिम्मत जुटा कर सिपाही हाईवे तक पहुंच कर गिर पड़ा। तभी वहां से गुजर रहे एक कांग्रेसी नेता ने उसे मदद पहुंचाते हुए अस्पताल तक पहुंचाया। सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है। Chased continuously for 5 kilometers, then surrounded and dragged into bushes, shot dead when he could not be controlled.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ सिपाही प्रमोद त्यागी को बाइक सवार चार बदमाशों ने ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर गोली मारकर लूट लिया। चारों बदमाश करीब पांच किलोमीटर तक सिपाही का पीछा करते रहे, फिर उसे घेरकर सड़क किनारे झाड़ियों में ले गए। जब सिपाही बदमाशों से भिड़ गया, तो सीने में कट्टे से गोली मारी। इसके बाद 30 हजार रुपये, बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। कहा जाता है कि आधा घंटे तक हाथ देकर हाइवे पर वाहनों को रोकने की कोशिश करता रहा, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं रुका। तभी यहां से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता सत्यपाल सिंह उर्फ नीटू सिकरवार अपने साथियों के साथ गुजरे। उनकी नजर सिपाही के हाथ पर पड़ी, जो खून से सना हुआ था। तुरंत उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। इसके बाद सिपाही को गाड़ी से सीधे अस्पताल लेकर पहुंचे। रास्ते में से ही एसएसपी धर्मवीर सिंह को सूचना दी। एसएसपी भी सीधे अस्पताल पहुंच गए। घटना देर रात की बताई जा रही है। पुलिस लगातार संदेहियों पूछताछ कर जांच में लगी है।