कलेक्टर साहब का व्हाट्सएप हैक, मांगा जा रहा 6 अंकों का ओटीपी, पुलिस को दी गई ऑफिशियल शिकायत - khabarupdateindia

खबरे

कलेक्टर साहब का व्हाट्सएप हैक, मांगा जा रहा 6 अंकों का ओटीपी, पुलिस को दी गई ऑफिशियल शिकायत


रफीक खान
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पदस्थ कलेक्टर डोक्टर केदार सिंह का व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने की खबर आ रही है। उनके व्हाट्सएप के जरिए लोगों को संदिग्ध मैसेज पहुंच रहे हैं। हैकर द्वारा उनके नंबर से ज्यादातर अधिकारियों और कर्मचारियों को 6 अंकों का ओटीपी मांग रहा। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने इस मामले की शिकायत शहडोल पुलिस अधीक्षक को कर तत्काल करवाई का आग्रह किया है। कलेक्टर ने ऐसे मैसेज का जवाब न देने और अलर्ट रहने का आवाहन किया है। Collector sahab's WhatsApp hacked, 6 digit OTP being sought, official complaint given to police

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कुछ लोगों के पास वॉट्सअप में कलेक्टर के नंबर से एक मैसेज गया है, जिसमें ओटीपी की मांग की जा रही है। जिनके पास यह मैसेज वॉट्सअप से कलेक्टर के नंबर से गया है, उनके मोबाइल पर 6 अंकों का ओटीपी आया है। एक कर्मचारी ने कलेक्टर के वॉट्सअप से आए मैसेज पर गौर किया और अपने मोबाइल पर आई ओटीपी को देखा, इसके बाद मामला शहडोल कलेक्टर की जानकारी में आया। उन्होंने अब जनसंपर्क विभाग से एक pसोशल मीडिया पर मैसेज डलवा कर लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मोबाइल में चलने वाले वॉट्सअप नंबर से अधिकारी-कर्मचारियों को एक मैसेज भेजा जा रहा है। उनसे 6 अंकों की ओटीपी की मांग की जा रही है। जो शहडोल कलेक्टर केदार सिंह द्वारा नहीं भेजा गया है। वॉट्सअप हैक कर हैकर इसे भेज रहा है। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी जानकारी मेरे इस नंबर 9425102510 से आए वॉट्सअप पर ना दें।