रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस वीडियो में रतलाम के पुलिस अधीक्षक को बुलाकर फटकार लगा रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दो टूक कहा कि सब में ही कर लूं क्या, नहीं बन पा रहा है तो छोड़ो। रतलाम जिले के सैलाना में अति वृष्टि से खराब फसलों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पर जमकर नाराज होते नजर आए। इस दौरान उनके साथ जावरा विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे भी नजर आ रहे थे। यह नजारा उस वक्त का है, जब किसानों से संवाद के दौरान अव्यवस्था फैल रही थी।Madhya Pradesh Chief Minister Dr Mohan Yadav's video is going viral, he called the Superintendent of Police and reprimanded him
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों को देखने व किसानों से संवाद के लिए 12 सितंबर को रतलाम के सैलाना क्षेत्र में आए सीएम डॉ. मोहन यादव एसपी अमित कुमार पर नाराज हो गए। खेत में किसानों से चर्चा के दौरान सामने आई मीडियाकर्मियों व ग्रामीणों की भीड़ पर सीएम ने एसपी को फटकार लगा दी। सीएम करिया रोड पर किसानों से बात करने के लिए उतरे और खेत में गए। यहां मीडिया व ग्रामीणों की भीड़ आने पर सीएम ने सभी को पीछे हटने को कहा और कुछ देर तक सभी को पीछे करने के बाद जब किसानों से चर्चा शुरू की तो फिर से भीड़ जमा हो गई। इस पर सीएम डॉ. यादव ने पूछा कि एसपी कहां है। किसानों ने इसके पहले शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। करनी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कृषि उपज मंडी से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम आर्ची हरित को ज्ञापन सौंपा। जीवन सिंह शेरपुर ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।