रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार तथा गुरुवार की दरमियानी रात एक बस ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि बाइक पर एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। इनमें पति-पत्नी के अलावा दो मासूम बच्चे थे। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर है। दो को अस्पताल भेजा गया, जहां तीसरे की सुबह तथा चौथे की गुरुवार की शाम मौत हो गई। मौत के घाट उतारने वाली बस भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोलू उर्फ राकेश शुक्ला की बताई जा रही है। The entire family was wiped out in one stroke; Indore MLA Golu Shukla is always in the news
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बस क्रमांक एमपी 09 एफए 6390 ने बाइक एमपी 09 वीएफ 3495 को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दंपती बच्चों सहित दूर जाकर गिरे। हादसे में महेंद्र सोलंकी, जयश्री सोलंकी और 15 वर्षीय जिगर सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई। 10 साल का तेजस सोलंकी गंभीर रूप से घायल हुआ है। टक्कर मारने वाली बस विधायक गोलू शुक्ला की है। बस के पीछे भी गोलू लिखा है। हेल्पर बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। महेंद्र सोलंकी निवासी तीन इमली मूसाखेड़ी की चाय की दुकान है। वह साईं विहार कॉलोनी में रहने वाले भाई बाबूसिंह सोलंकी और भाभी शांति सोलंकी से मिलने आया था। बाबू बुधवार को भोपाल गए थे। लौटने में देरी हो गई और महेंद्र को निकलने में रात हो गई। बाबू सिंह ने तेज बारिश का कहते हुए महेंद्र को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन सुबह जिगर की परीक्षा होने से सभी तो रात में ही रवाना होना पड़ा। करीब एक घंटे बाद भी घर पहुंचने की खबर नहीं आई तो बाबूसिंह की बेटी ने काल लगाया। तब पता चला कि बस दुर्घटना में महेंद्र सिंह सोलंकी जय श्री सोलंकी जिगर सोलंकी तथा तेजस सोलंकी दुर्घटना का शिकार हुए हैं दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी तथा तीसरे ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया था।