फिल्मों में भी इन्वेस्टमेंट किया धर्मेंद्र भदोरिया ने, लॉकर में भी सोना और कैश का भंडार, बिल्डरों से भी बड़े लेनदेन - khabarupdateindia

खबरे

फिल्मों में भी इन्वेस्टमेंट किया धर्मेंद्र भदोरिया ने, लॉकर में भी सोना और कैश का भंडार, बिल्डरों से भी बड़े लेनदेन


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की छापामार कार्रवाई लगातार चल रही है। अब तक कई किलो सोना और कई करोड़ रुपए नगद जांच टीमों को मिल चुके हैं। बैंकों के लॉकर्स में भी सोना और नगद पाए गए हैं। इसके अलावा विदेशी मुद्रा और फिल्मों में इन्वेस्टमेंट की जानकारी हाथ लगी है। कई बिल्डरों के साथ बड़ा लेनदेन हुआ है। छापे में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आबकारी अधिकारी के पास अकूत संपत्ति आती रही, जिससे पूरी दुनिया में फैलाकर एडजस्ट करने की कोशिश की गई है। आबकारी अधिकारी अभी भी अवैध शराब के बड़े कारोबारों में संलग्न है, ऐसी भी जानकारी टीम को मिली है।Dharmendra Bhadoria also invested in films, stocked his locker with gold and cash, and had significant dealings with builders.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भोपाल, इंदौर तथा ग्वालियर में जांच में लग्जरी गाड़‍ियां, विदेशी करेंसी में 5 हजार यूरो और फिल्मों में इन्वेस्टमेंट भी मिला है। इसके साथ ही 18 करोड़ रुपये के लेनदेन के दस्तावेज भी मिले हैं। इंदौर में कैलाश कुंज अपार्टमेंट में सर्चिंग के दौरान बिजनेस स्काई पार्क स्थित चार ऑफिस और अवि ग्रीन में फ्लैट और काउंटी वॉक कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान मिला है। ग्वालियर में विवेक नगर मेला मैदान के पास घर मिला है। छापे में इंदौर-उज्जैन और ग्वालियर की टीम शामिल है। धर्मेंद्र सिंह की सेवाकाल की कुल आय दो करोड़ रुपए बनती है। लोकायुक्त ने 26 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी निकाल ली है। धर्मेंद्र भदौरिया 1987 में एसआई (आबकारी) से भर्ती हुआ था और 31 अगस्त को जिला आबकारी अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र भदौरिया के समधी एके सिंह गुजरात में सक्रिय हैं, गुजरात में शराबबंदी के कारण मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में अवैध शराब का कारोबार गुजरात में होता है, अलीराजपुर नजदीकी जिला है। गुजरात में अवैध शराब की कमान एके सिंह के हाथ बताई जाती है, करोड़ों रुपए का कारोबार है। इस पूरे काम में धर्मेंद्र सिंह भदोरिया भी बराबर का साथी बताया जा रहा है।