रफीक खान
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में आधी रात को एक जज के सरकारी बंगले पर अटैक कर दिया गया। अज्ञात तत्वों द्वारा कोतमा में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश के रूप में कार्यरत अमनदीप सिंह छाबड़ा को निशाना बनाया गया। सरकारी बंगले पर जमकर पथराव किया, जान से मारने की धमकी, गाली गलौज तथा तोड़फोड़ किए जाने की बात सामने आई है। जज की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए क्लोज सर्किट कैमरा के फुटेज संग्रहित करने की कार्रवाई की जा रही है। विवेचना के लिए स्पेशल टीमें भी लगाई गई है। Police have registered an FIR, identified the accused from footage of closed circuit cameras, and formed special teams.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा इलाके का है। अमनदीप सिंह छाबड़ा अपने परिवार के साथ शासकीय आवास में सो रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर आकर गालियां देना शुरू कर दिया। आरोपी धमकाते हुए कह रहे थे कि 'कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे'।बदमाशों ने पथराव किया। साथ ही गेट पर लगे लैम्प भी तोड़ दिए। न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आवास के गेट लैम्प और दीवार में लगे लोहे के एंगल को तोड़ दिया और आंगन में पथराव किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। जब न्यायाधीश अपने निवास से बाहर निकले तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक मुतीउर्रह्मान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले में कुछ संदेहियों से पूछताछ भी की जा रही है।
