थप्पड़ कांड से गरमाई राजनीति, भाजपा नेत्री बोली- गनीमत है थप्पड़ मारा, उसके तो हाथ पैर तोड़ डालना थे... - khabarupdateindia

खबरे

थप्पड़ कांड से गरमाई राजनीति, भाजपा नेत्री बोली- गनीमत है थप्पड़ मारा, उसके तो हाथ पैर तोड़ डालना थे...


रफीक खान
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सतना में एक थप्पड़ कांड घटित हो गया। रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम के बाद एक अन्य कार्यक्रम में सतना के भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित सांसद गणेश सिंह पहुंचे और वहां क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद थप्पड़ कांड का वीडियो पूरे दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सियासत ने भी तूफान मारा, कांग्रेस ने अपने अंदाज में टिप्पणी की तो भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेत्री ने तो यह कह डाला कि गनीमत है थप्पड़ मारा, उसके तो हाथ पैर तोड़ देना चाहिए थे। Politics heats up over slap incident, BJP leader says, "It's a good thing I slapped her, I should have broken her arms and legs..."

कहा जाता है कि शुक्रवार को सांसद गणेश सिंह ने सुबह रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। जिसके बाद सेमरिया चौक पहुंचे। यहां पर उन्होंने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तभी वह क्रेन के हाइड्रोलिक बॉक्स पर लड़खड़ा गए। भाजपा सांसद गणेश सिंह ने कर्मचारी को पास में बुलाया और जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। क्रेन में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय भी शामिल थे। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा- सांसद द्वारा कर्मचारी को चांटा मारना बताता है कि भाजपाई किस तरह से दंभ और अहंकार में हैं। यह बताता है कि भाजपा, जनता और किसी की नहीं है, सिर्फ अहंकार की है। भाजपा महिला मोर्चे की पूर्व जिला अध्यक्ष ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कमेंट करते हुए लिखा कि हम सब वहां मौजूद थे सांसद जी ने तो खाली थप्पड़ मारा है। उसके हाथ पैर तोड़ देना चाहिए जिस तरह से उसने मशीन को झटका मारा है अगर सांसद जी गिर जाते और लंबी घटना हो जाती तब कौन जिम्मेदार था?