घेराबंदी के दौरान पुलिस पर हमले के बाद हुई जवाबी फायरिंग, दोनों आरोपी जबलपुर भेजे गए - khabarupdateindia

खबरे

घेराबंदी के दौरान पुलिस पर हमले के बाद हुई जवाबी फायरिंग, दोनों आरोपी जबलपुर भेजे गए


रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता नीलेश रजक की दिनदहाड़े सरेराह गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के कजरवारा में रुके होने की सूचना पाकर पुलिस टीम पहुंची थी, जिस पर कथित तौर पर आरोपियों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। दोनों आरोपियों को गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस ने जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है। The attack on the police during the siege led to retaliatory firing; both the accused were sent to Jabalpur.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का नेता निलेश रजक बाइक से बाजार के लिए निकला था। कैमोर नगर में बाइक से ही आए आरोपियों ने फायरिंग की और हत्या कर दी। चूंकि भाजपा नेता निलेश रजक स्थानीय विधायक तथा पूर्व मंत्री संजय पाठक और खजुराहो सांसद तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का करीबी थे, इसके चलते भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया। डीजीपी ने आईजी को निर्देश दिए और उसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी थी। जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सीसी कैमरों में मिले फुटेज और फीडबैक के आधार पर आरोपित अकरम खान व प्रिंस जोसफ का नाम सामने आया था। दोनों का ही निलेश उर्फ नीलू रजक से पुराना विवाद चल रहा था आरोपियों पर शंका इसलिए और बढ़ गई क्योंकि हत्या की वारदात के 1 घंटे बाद ही जोसेफ का पिता फांसी पर झूल गया। दोनों आरोपियों की पुलिस ने लोकेशन निकाली और इसके बाद गिरफ्तारी का ऑपरेशन शुरू किया।