MP में सामने आई खौफनाक साजिश, सिर्फ ₹50000 में मिल गए सुपारी किलर, "ड्रम" से मिली प्रेरणा - khabarupdateindia

खबरे

MP में सामने आई खौफनाक साजिश, सिर्फ ₹50000 में मिल गए सुपारी किलर, "ड्रम" से मिली प्रेरणा


रफीक खान
कभी अपने जीजा के इश्क में पागल साली सारी मर्यादाएं तोड़कर खूब रंगरेलियां मनाती रही लेकिन फिर जब साली की शादी हो गई तो जीजा ने उस पर दबाव बनाने ब्लैक मेंलिंग शुरू कर दी। जीजा को इस बात का गुमान भी नहीं था, यह ब्लैकमेलिंग उनकी जान तक ले सकती है। हुआ यही जब साली तंग आ गई तो उसने सुपारी किलर का इंतजाम किया और वह भी सिर्फ ₹50000 में। जीजा को मौत के घाट उतरवा दिया। इतनी सफाई के साथ पूरी वारदात को अंजाम दिया गया कि किसी को कुछ पता ही नहीं चला लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने इसका भांडा फोड़ कर दिया है। A horrific conspiracy has surfaced in MP, where contract killers were found for just ₹50,000, inspired by "Drum".

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मृतक सृजन साहू 25 अक्टूबर से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मंगलवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी निधि साहू, सुपारी लेने वाले और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि निधि साहू ने अपने जीजा सृजन साहू की हत्या के लिए साहिल और एक नाबालिग लड़के को पचास हजार रुपये की सुपारी दी थी। योजना के तहत, निधि ने भाई दूज के दिन अपने जीजा सृजन को बहन को छोड़ने के बहाने गांव बुलाया। इसके बाद सृजन को स्विफ्ट कार में बैठाया गया और वारदात को अंजाम दिया गया, जहां उसे पेट में दोनों ओर से चाकू मारकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया। जांच में हत्या के पीछे का सनसनीखेज कारण भी सामने आया है। मृतक सृजन साहू और आरोपित निधि साहू के बीच शादी से पहले संबंध थे। शादी होने के बाद सृजन, उन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर निधि को ब्लैकमेल कर रहा था। इसी ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर निधि ने सृजन को रास्ते से हटाने की ठान ली।