रफीक खान
सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख, स्पष्ट आदेश के बावजूद जिम्मेदारों को आवारा कुत्तों पर नकेल कसने की चिंता नहीं है। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में फिर एक घटना सामने आई। 4 साल की मासूम को कुत्तों का झुंड आया और घर की दहलीज पर खेलते हुए घसीट कर ले गया। बुरी तरह जख्मी कर दिया। लहु लहान हालत में मासूम लड़की को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। A pack of dogs entered the Cantt police station area and carried away a 4-year-old girl, but those responsible are still unaware.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि वार्ड क्रमांक 18 स्थित शालीमार कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने 4 साल की मासूम बच्ची अलसीफा पर हमला कर दिया। अलसीफा अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी आवारा कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा और उसे खींचकर ले गया। बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और किसी तरह मासूम बच्ची अलसीफा को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। कुत्तों के हमले में बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं जिसे तुरंत लहूलुहान हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे।bमासूम बच्ची अलसीफा कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई है उसके चेहरे और मुंह पर गंभीर घाव हो हुए हैं। डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के मुंह पर करीब 10 से 12 टांके आए हैं, वहीं आंख के पास भी गहरी चोट है जिससे आंख थोड़ी बाहर आ गई है। फिलहाल बालिका की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
