ना फॉर्चूनर ना थार और ना ही बुलेट, डॉन की सवारी घोड़ा, जिसने भी देखा कोर्ट परिसर में चौंका - khabarupdateindia

खबरे

ना फॉर्चूनर ना थार और ना ही बुलेट, डॉन की सवारी घोड़ा, जिसने भी देखा कोर्ट परिसर में चौंका


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का निवासी शकील और डॉन। पुराना बदमाश और हिस्ट्री सीटर है। कोर्ट में एक पेशी के लिए वह ना तो फॉर्च्यूनर से पहुंचा ना थार से और ना ही बुलेट से बल्कि घोड़े पर सवार होकर। जिसने भी देखा वह चौक गया। हालांकि शकील को जानने वाले यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि घोड़े पालने का इसका खानदानी व्यापार है और वह घोड़े की सवारी आमतौर पर करता भी रहा है। कोर्ट परिसर में उसका यह रूप चर्चा का विषय बना रहा। वीडियो भी बनाए गए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। Neither a Fortuner, nor a Thar, nor a Bullet, the don's horse is what he rides, shocking everyone who sees it in the court premises.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पेशी पर आए शेख शकील ने कहा कि मैं विकलांग हूं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया था, उसकी पेशी के लिए आया हूं। पैरों में तकलीफ होने से चलने में समस्या थी। इसलिए घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा। आरोपी को पेशी के लिए घोड़े पर सवार होकर कोर्ट के गेट तक पहुंचने फिर वापस घोड़े को एक स्थान पर बांधता देख लोग भी हैरान हो गए। शेख शकील उर्फ डॉन कोतवाली क्षेत्र का निगरानी बदमाश था, जिसके खिलाफ पहले से कही मामले दर्ज हैं। शहर में घोड़ा, तांगा चलाने का काम इनका खानदानी है।