पंचायत सचिव 50 हजार और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर ₹7000 के साथ दबोचे गए - khabarupdateindia

खबरे

पंचायत सचिव 50 हजार और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर ₹7000 के साथ दबोचे गए


रफीक खान
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने तीन घूसखोरों को गिरफ्तार किया। बालाघाट में निर्माण एनओसी देने के बदले में पंचायत सचिव को ₹50000 तथा जबलपुर में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर व कंप्यूटर ऑपरेटर 7000 रुपए सहित रंगे हाथों के दबोचे गए। रिश्वतखोरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। The Panchayat Secretary was caught with ₹50,000, while the Junior Engineer and Computer Operator of the Electricity Department were caught with ₹7,000.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आवेदक अंकुश चौकसे जिला बालाघाट ने पट्टे की जमीन पर निर्माण करने हेतु ग्राम पंचायत उकवा में आवेदन दिया था। आरोपी ग्राम पंचायत सचिव उकवा योगेश हिर्वाने ने निर्माण हेतु एनओसी देने के लिए 1 लाख रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय लोकायुक्त जबलपुर की थी। शिकायत सत्यापन के समय बातचीत के दौरान आरोपी योगेश हिर्वाने के द्वारा ₹100000 की मांग की गई। सत्यापन उपरांत 13 नवंबर को आरोपी को निर्माण हेतु एनओसी देने के एवज में प्रथम किस्त 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत भवन के सामने आरोपी को ग्राम उकवा में रंगे हाथ पकड लिया ।आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में दल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव , निरीक्षक रेखा प्रजापति,निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया शामिल थे। इसी तरह गौरी शंकर यादव पिता रामबली यादव उम्र 45 वर्ष निवासी गोहलपुर नर्मदा नगर जबलपुर ने लोकायुक्त जबलपुर को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसके नए मकान न्यू नर्मदा नगर आमखेड़ा रोड गोरखपुर बस्ती नंबर दो में उसकी पत्नी श्रीमती सुमित्रा यादव के नाम मीटर लगवाना है। जिसका ऑनलाइन आवेदन कर ऑनलाइन पेमेंट कर उसकी रसीद प्राप्त की थी। बिजली कनेक्शन लगाने के एवज में जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे एवं कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी द्वारा उससे से ₹8000 रिश्वत राशि की मांग की गई तथा ₹7000 रुपया रिश्वत राशि लेने को तैयार है। सत्यापन के दौरान आरोपीगण द्वारा आवेदक से 8000 रुपए रिश्वत की मांग की गई एवं 7000 रुपए लेने को सहमत हो गए जिन्हें आज 13 नवंबर को आवेदक से 7000 रुपए रिश्वत राशि ग्रहण करते रंगे हाथों ट्रेप किया गया। रिश्वत राशि विनोद कोरी द्वारा ली गई। ट्रैपकर्ता टीम में निरीक्षक उमा कुशवाह, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक शशिकला मस्कुले आदि शामिल थी।