परियट नदी के पास हादसा, गंगाजली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, प्लाईवुड लदा ऑटो पलटा - khabarupdateindia

खबरे

परियट नदी के पास हादसा, गंगाजली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, प्लाईवुड लदा ऑटो पलटा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार की शाम एक ऑटो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार परिवार गंगाजली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था, तभी परियट नदी के पास प्लाईवुड लाद कर ला रहा ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर उन पर टकराकर पलट गया। घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा। Accident near Pariyat river, while going to attend Gangajali program, auto loaded with plywood overturned.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हादसा बघराजी पुलिस चौकी क्षेत्र के परियट नदी के पास पिटकुही गांव में हुआ। जानकारी मिलते ही कुंडम थाना और बघराजी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कुंडम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जमुनिया गांव निवासी छोटेलाल सिंह (60) अपने दामाद संतर सिंह मरावी (33) और नाती राहुल सिंह (22) के साथ बाइक (MP 20 ZS1936) से गंगाजली के कार्यक्रम में शामिल होने डुंगरिया गांव जा रहे थे। जब ये लोग परियट नदी के पास पहुंचे, तभी प्लाई बोर्ड से भरा ऑटो सामने से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो भी पलट गया। ऑटो जबलपुर से बघराजी की ओर जा रहा था। घटना में ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।