OBC-SC-ST सम्मेलन के दौरान विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के पास जाने को लेकर हुआ विवाद - khabarupdateindia

खबरे

OBC-SC-ST सम्मेलन के दौरान विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के पास जाने को लेकर हुआ विवाद


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित मानस भवन में आयोजित अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के सम्मेलन के दौरान काफी हंगामा हो गया। यहां पर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहाके करीब बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पहुंचने की कोशिश की। जिसके चलते वहां मारपीट हो गई। पुलिस ने बीच बचाव पर स्थिति को शांत किया तथा सभी पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। During the OBC-SC-ST conference, there was a controversy regarding going to MLA Siddharth Kushwaha.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रविवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन उस समय विवादों में घिर गया, जब अचानक कुछ युवक कार्यक्रम में घुस आए। इसके बाद इतनी अफरा-तफरी मची कि भीड़ ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटा। बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। दोनों विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर कांग्रेस और VHP आमने-सामने आ गए हैं। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया भी मौजूद थे। भवन परिसर में बाहर किताबों की स्टॉल भी लगे हुए थे। इसी दौरान 2–3 युवक अचानक कार्यक्रम हॉल में घुस आए और हंगामा करने लगे। कुछ ही सेकंड में उपस्थित लोग आक्रोशित हो गए और युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने एक युवक को जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों से पीटा। वीडियो में भीड़ युवकों को अंदर और बाहर दोनों जगह खदेड़ते दिखाई दे रही है। बाहर भागने पर भी लोगों ने उन्हें काफी दूर तक दौड़ाकर मारा। मौके पर मौजूद मदनमहल थाने के पुलिसकर्मी पिटाई रोकने की कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन भीड़ के सामने वे असहाय दिखे।