सुरक्षा गार्ड से राम-राम के बाद घटना, हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध, संचालक पर एफआईआर - khabarupdateindia

खबरे

सुरक्षा गार्ड से राम-राम के बाद घटना, हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध, संचालक पर एफआईआर


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक स्कूल के सुरक्षा गार्ड से बच्चों का जय श्री राम बोलना, इतना अधिक आपत्तिजनक हो गया कि स्कूल संचालक ने झल्ला कर उसकी जमकर पिटाई कर डाली। इस घटना की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को लगी उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। Incident after greeting security guard, Hindu organisations protest, FIR lodged against operator

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पाटन के साहू कालोनी निवासी 14 वर्षीय छात्र जुगिया रोड स्थित मिस्पा मिशन स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता है। हिंदूवादी संगठन का आरोप है कि छात्र शनिवार को अपने सहपाठी छात्र के साथ स्कूल पहुंचा। प्रवेश द्वार पर उसे सुरक्षा कर्मी लाल सिंह लोधी दिखा तो छात्र ने उसे अभिवादन में जय श्रीराम कहा। उसके बाद वह कुछ कदम आगे बढ़ा तो वहां पर स्कूल के संचालक राजेश खंडारे खड़े थे। जैसे ही छात्र वहां से गुजरा तो संचालक ने उसे रोका। उन्हें देखकर छात्र ने गुड मार्निंग बोला। तभी संचालक ने छात्र के बाल पकड़ लिए। उसके बाद कई थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही नसीहत दी कि वह स्कूल के अंदर दोबारा कभी किसी को जय श्रीराम कहता न सुनाई पड़े। पीड़ित छात्र ने यह बात अपने परिवार जनों को बताई और मामला हिंदूवादी नेताओं तक पहुंच गया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।