जबलपुर में लोगों ने चोरी की ऐसी दी सजा, पुलिस ने मारपीट करने वालों पर भी दर्ज कर डाली एफआईआर - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में लोगों ने चोरी की ऐसी दी सजा, पुलिस ने मारपीट करने वालों पर भी दर्ज कर डाली एफआईआर


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में क्षेत्रीय लोगों ने एक आरोपी चोर को पकड़ लिया, बजाय उसे पुलिस को सुपुर्द करने के, पहले उन्होने ही सजा देना शुरू कर दिया। पकड़े गए आरोपित चोर को बिजली के खंभे से बांधा, उसे जूते की माला पहनाई, सिर पर जूते रखे और फिर मारपीट की। इतना ही नहीं इस सब पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। पुलिस ने आरोपित चोर पर तो कार्रवाई की ही, उसे सीधे तौर पर कानून हाथ में लेकर सजा देने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। In Jabalpur, people punished theft in such a way that the police also filed an FIR against those who assaulted them.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में चरगवां के ग्राम मिरगा निवासी राहुल पटेल बुधवार को पत्नी के साथ बेटे के इलाज के लिए घर में ताला लगाकर जबलपुर गया था। इस दौरान दोपहर दो बजे उसके घर में गोटेगांव निवासी विनय चक्रवर्ती, निशांत ठाकुर और शुभम ठाकुर पहुंचे। विनय और निशांत राहुल के घर में घुसे। शुभम दूर बाइक लेकर खड़ा था। दोनों ने राहुल के घर से सोने के तीन लाॅकेट, चांदी का कड्डोरा, दो जोडी बिछिया, दो बच्चों के कड्डोरा, चांदी की मूर्ति, एक मोबाईल और रुपए चोरी कर लिए। आरोपियों ने उसे डिब्बे में भर लिया। तभी राहुल घर पहुंच गया। उसे देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन राहुल ने विनय को तो पकड़ लिया, लेकिन शुभम चोरी का सामान लेकर भागा और निशांत के साथ बाइक में बैठकर फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने विनय को पकड़ा। उसकी पहले तो धुनाई की। वह भाग न पाए, इसलिए उसे खंभे से बांध दिया और जूतों से उसकी पिटाई की। उसके सिर पर जूता रखा और वीडियो बनाया। जब पुलिस पहंची, तो उसे पुलिस के हवाले किया।