जबलपुर में अब तक कई वारदातें, सोशल मीडिया पर डाले जा रहे वीडियो, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में अब तक कई वारदातें, सोशल मीडिया पर डाले जा रहे वीडियो, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में ग्वारीघाट थाना पुलिस ने एक महिला तथा दो नाबालिक लड़कियों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि लेडी गैंग बनाकर टीनएजर्स यूतियों को पहले अगवा करती और फिर उन्हें सुनसान इलाके में ले जाकर लात घूसों से बुरी तरह पीटती, उनका वीडियो बनाती, सोशल मीडिया पर अपलोड कर देतीं।कई मामलों में बड़े घरों की लड़कियों से रुपयों की वसूली भी की गई। इस तरह की अनेक वारदात शहर के कई इलाकों में हुई लेकिन मामलों का खुलासा ठीक तरह से नहीं हो पाया।Several incidents have occurred in Jabalpur so far, videos are being posted on social media, police arrested three people.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शनिवार को एक युवती ने ग्वारीघाट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि लेडी गैंग ने मारपीट करते हुए उसका वीडियो वायरल किया है।घटना ग्वारीघाट तट की है। वायरल वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 3 को गिरफ्तार किया है। इनमें दो 17 वर्ष की नाबालिग और एक युवती है। दो किशोरियों को बाल सुधार गृह और एक युवती को जेल भेज दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि युवा वर्ग में सोशल मीडिया पर फेम के चक्कर में ऐसे रास्ते अपना जा रहे हैं। युवतियां भी क्षेत्र में अपनी धौंस जमाने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा ले लिया है। 15 नवंबर को आधारताल की रहने वाली चार लड़कियों ने एक युवती के साथ जमकर मारपीट की और उसका वीडियो बनाया। 22 तारीख जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया। लेडी गैंग की गुंडई के मामलों में पुलिस ने विशेष तौर पर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है।