रफीक खान
बेंच प्रेस, शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो में अपना कौशल दिखाकर अब तक 100 से ज्यादा मेडल जीतने वाले एडवोकेट अल्तमश ने एक बार फिर हाई कोर्ट में शानदार प्रदर्शन किया। यहां तीन गोल्ड मेडल जीतकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित होकर पुरस्कृत किए गए। एडवोकेट अल्तमश हाई कोर्ट में लगातार स्वर्ण पदकों पर हाथ मारते चले आ रहे हैं। वे राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले असलम पहलवान के सुपुत्र हैं। Advocate Altamash was named Player of the Tournament at the High Court and was awarded by Justice Vishal Dhagat.
म.प्र. राज्य, म.प्र. उच्च न्यायालय, म.प्र. उच्व न्यायालय अधिवक्ता संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में म.प्र. अधिवक्ता क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ विजेता एड. अल्तमश के नाम हुआ। हाई कोर्ट बार एसोसियेशन के सिल्वर जुबली सभाग्रह में बैंच प्रेस, शार्ट पुट, एवं डिस्कस थो में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विशाल धगत द्वारा पुरूस्कार दिया गया। मंचासीन अतिथियों में म.प्र. हाई कोर्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष डी. के. जैन, सचिव पारितोष त्रिवेदी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, संस्थापक डॉ प्रशांत मिश्र, मनोज तिवारी, मनोज शिवहरे, शैलेन्द्र यादव, रविन्द्र दत्त, प्रशांत नायक, दुर्गेश मनाना, संजय यादव, नितिन पटेल आदि शामिल रहे। एडवोकेट अल्तमश कि उसे उपलब्धि पर फलक पैलेस में भी उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनके प्रशंसकों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
