मल्टी मोल्ड हैंड ग्रेनेड के डेटोनेटर तैयार किया जा रहे थे, आयुध निर्माणी बोर्ड ने दिए जांच के आदेश - khabarupdateindia

खबरे

मल्टी मोल्ड हैंड ग्रेनेड के डेटोनेटर तैयार किया जा रहे थे, आयुध निर्माणी बोर्ड ने दिए जांच के आदेश


रफीक खान
आयुध निर्माणी खमरिया के f9 क्षेत्र में मंगलवार की सुबह धमाका हो गया। घटना में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आयुध निर्माणी बोर्ड ने इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। घटना के बाद f9 सेक्शन और उससे लगे हुए तमाम क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। Detonators for multi-mold hand grenades were being manufactured; Ordnance Factory Board orders investigation

घटना से संबंध मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि ओएफके के एफ -9 सेक्शन में प्रतिमेश ठाकुर नामक कर्मी मल्टीमोल्ड हैंड ग्रेनेड के डेटोनेटर को तैयार कर रहा था। इसी दौरान डेटोनेटर में तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। घटना सुबह 9.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। धमाके की आवाज सुन मौके पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने देखा कि प्रतिमेश ठाकुर के बाएं हाथ से काफी खून बह रहा है। घायल को ओएफके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।