रफीक खान
जयपुर के हरमाड़ा में ब्रेक फेल होने पर शराबी डंपर चालक ने 500 मीटर तक अपना जमकर कहर बरपाया। घटना में 15 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं 50 के लगभग लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक कार को टक्कर मारने के बाद 17 गाड़ियों को और टक्कर मारी तब डंपर को रोका जा सका। डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। After hitting a car, the dumper collided with 17 vehicles, trampling 55 people; the seriously injured were admitted to hospitals.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश में था। तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सड़क पर चल रहे वाहनों और राहगीरों को कुचलता चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर लगभग 500 मीटर तक लोगों और गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ा, जब तक कि वह एक बड़े डिवाइडर से टकराकर रुका नहीं। घटनास्थल पर चारों ओर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया। घायल लोग सड़क पर तड़प रहे थे और वाहन बुरी तरह मलबे में तब्दील हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को पास के कांवटिया अस्पताल भेजा गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया। डंपर चालक शराब के नशे में भी था।
