रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर तेंदुआ की खबर के बाद सनसनी फैल गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का पूरा जायजा लेकर ल वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी छानबीन की लेकिन जंगली जानवर का कुछ पता नहीं चल पाया। अलबत्ता यह बात स्पष्ट हुई है कि सीसीटीवी में दर्ज हुए फुटेज के मुताबिक जंगली जानवर की संभावना वन बिलाव होने की ज्यादा है। News of a leopard at the airport sparked a sensation; a search is underway, and the cause became clear after scanning CCTV cameras.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सोमवार दोपहर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां एक जंगली जानवर के घुसने की सूचना मिली। शुरू में इसे तेंदुआ समझा गया, जिसके कारण तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने वन विभाग को जानकारी दी। फुटेज में वन बिलाव दूर से तेंदुए जैसा दिखाई देता है, लेकिन आकार में काफी छोटा होता है और बिल्ली से थोड़ा बड़ा होता है। वन विभाग की टीम अभी भी एयरपोर्ट परिसर में मौजूद है और लगातार तलाशी में लगी हुई है जंगली जानवर नजर आने या पकड़ने के बाद क्लियर हो पाएगा कि वह वन बिलाव है या फिर तेंदुआ?
