रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस की पूरे प्रदेश और देश में किरकिरी करवाने वाले हवाला डकैती कांड में विभाग और सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है। एडीजीपी स्तर के अधिकारी मामले का रिव्यू ले रहे हैं और ऐसे संकेत मिले हैं कि सस्पेंड डीएसपी पूजा पांडे समेत सभी आरोपी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसके पूर्व सस्पेंड डीएसपी पूजा पांडे को रीवा तथा बाकी पुलिसकर्मियों को नरसिंहपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। इसके पीछे उनकी सुरक्षा को खतरा कारण नहीं बल्कि लगातार सुख सुविधाओं की बढ़ती मांग से सिवनी जेल प्रशासन परेशान हो रहा था। इसी स्थिति के चलते जेल मुख्यालय में महानिदेशक जेल को पत्र लिखकर डकैती के आरोपी पुलिस कर्मियों को अन्यत्र जेल में शिफ्ट करने की मांग की गई थी। The Seoni jail administration was troubled not by security threats but by demands for amenities.
दरअसल सस्पेंड डीएसपी पूजा पांडे के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस घटना ने महकमे की छवि को अत्यधिक धूमिल किया है। आरोपी पुलिस वालों को मुकदमा दर्ज कर भले ही जेल पहुंचा दिया हो लेकिन समाज में पुलिस विभाग की साख को स्थापित रखने तथा विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर अनुशासनात्मक अंकुश लगाए रखने के उद्देश्य सख्त कार्रवाई पर विचार किया गया है। डीजीपी ने स्वयं इस मामले को गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री ने भी मामले में निर्देश दिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी है, जांच भी पुलिस के अधिकारी ही कर रहे हैं। वैसे भी समाज में जांच की निष्पक्षता को लेकर लगातार उंगली उठ रही है। राज्य सरकार ने इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द नहीं किया वरना निष्पक्षता का संशय ख़त्म ही हो जाता। हड़कंप मचाने वाले मध्य प्रदेश के बहुचर्चित सिवनी हवाला डकैती कांड में मुख्य आरोपी बनाई गईं निलंबित एसडीओपी पूजा पाण्डेय को सिवनी जेल से रीवा जेल शिफ्ट किया गया है। वहीं उनके साथ ही कांड में शामिल बताए गए 10 पुलिसकर्मी जिसमें एक एसआई और 9 अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं, उन्हें नरसिंहपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। सबसे अहम बात यह रही कि निलंबित एसडीओपी पाण्डेय को नरसिंहपुर न भेजकर रीवा जेल में शिफ्ट किया गया है। जेल हेडक्वाटर भोपाल से आदेश आने के बाद सिवनी जेल प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए निलंबित एसडीओपी पूजा पाण्डेय व निलंबित बाकी 10 पुलिस कर्मियों को अलग-अलग वाहनों से सिवनी जेल से निकालकर रीवा व नरसिंहपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया है। नरसिंहपुर जेल भेजे गए आरोपियों में एसआई अर्पित भैरम, आरक्षक माखन इवनाती, जगदीश यादव, योगेंद्र चौरसिया, केदार बघेल, सुभाष सदाफल, नीरज राजपूत, रविंद्र, रितेश और प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला शामिल है।
