रफीक खान
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का एक वायरल ऑडियो इश्कबाज प्रिंसिपल की हरकत को उजागर कर रहा है। कॉलेज की एक अनुसूचित जाति की छात्रा से बार-बार बात करते हुए इस मनचले प्रिंसिपल को जरा भी शर्म नहीं आ रही है। इतना ही नहीं बातचीत में उसे कोई डर भी नहीं लग रहा है। छात्रा को सरकारी योजनाओं के पैसे दिलाने का लालच देकर उसे अलग कमरे में मिलने के लिए दबाव बनाने की कोशिश हो रही है। Flirting, lure of government funds, pressure to meet in a room at MP's Prime Minister's College of Excellence
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सतना के इश्कबाज' प्रिंसिपल का ऑडियो वायरल हो रहा है। उसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. एससी राय एक छात्रा से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान प्राचार्य छात्रा को स्कॉलरशिप का फायदा दिलाने के साथ ही पैसों का लालच देते सुनाई दे रहे हैं। प्राचार्य उससे ये भी पूछ रहे हैं कि कॉलेज कब आओगी और कब मिलोगी। इसके साथ ही प्राचार्य छात्रा से कॉलेज में नहीं बल्कि उसके किराए के कमरे में मिलने के साथ ही बाहर किसी जगह पर मिलने की बात कह रहे हैं। प्राचार्य छात्रा को जेब खर्च के लिए पैसे देने की भी बात कह रहे हैं। ये ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला पुलिस के संज्ञान में भी आ गया है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किसी पीड़ित छात्रा द्वारा कोई शिकायत की गई है या नहीं। हालांकि यह कॉलेज आफ एक्सीलेंस की साख पर बदनुमा दाग लग रहा है, मामले में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी रिपोर्ट तलब की है।ऐसा कहा जा रहा है कि डॉ. एससी राय का प्राचार्य बनते ही विवादों से नाता रहा है। उन्होंने अतिथि विद्वान, जनभागीदारी श्रमिक व आउटसोर्स स्टाफ को सतना से 50 से 80 किमी दूर नियमों के विपरीत ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद महिला स्टाफ ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी। बीते दिनों एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया था और साथ ही में कॉलेज के कमरा नंबर 6 में बेड व बिस्तर लगे होने की बात भी कही थी। बाद में एसडीएम ने कमरा खुलवाया तो घटना सही मिली थी।
