रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पिछले दिनों हवाला के रुपयों की डकैती मामले में एसडीओपी पूजा पांडे समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब बालाघाट हॉक फोर्स में पदस्थ डीएसपी पंकज मिश्रा को भी दबोच लिया गया है। पंकज मिश्रा के अलावा क्राइम ब्रांच का सिपाही प्रमोद सोनी तथा हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी भी गिरफ्तार किया गया है। पंकज मिश्रा पूर्व में जबलपुर के ओमती पुलिस संभाग में बतौर CSP पदस्थ रह चुके हैं। पंकज मिश्रा वही पुलिस अधिकारी है, जो पूजा पांडे का बैचमेट है तथा घटना वाली रात घंटो पूजा पांडे और उनके बीच बात होती रही है। प्रमोद सोनी को हवाला की राशि जाने की सूचना मिली थी और वह पंकज मिश्रा को दी गई थी। इसके बाद पंकज मिश्रा ने यह जानकारी पूजा पांडे को दी थी। इन गिरफ्तारियों के बाद कुछ और पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी की सुगबुगाहट तेज हो गई है। Jailed SDOP Pooja Pandey spoke to Pankaj Mishra for hours after midnight, and will be arrested.
उल्लेखनीय है की खबर अपडेट इंडिया ने इस पूरे मामले की सच्चाई को प्रस्तुत कर जांच में और अधिकारियों की संलिप्तता तथा गिरफ्तारी की संभावना पहले ही व्यक्त कर दी थी। हवाला के 2.96 करोड़ रुपये लूटकांड में पुलिस विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता उजागर होने पर मामला गंभीर हो गया है। संयुक्त कार्रवाई में डीएसपी पंकज मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी और हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी गिरफ्तार हुए। रेड, रकम की बंदरबांट और नेटवर्क की गहन जांच जारी है; आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। जबलपुर क्राइम ब्रांच ने पहले प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी व पंजू गोस्वामी को गिरफ्तार कर सिवनी भेजा, उसके बाद सिवनी पुलिस टीम ने बालाघाट के कंसगी में पदस्थ हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा को हिरासत में लिया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जबलपुर क्राइम ब्रांच और सिवनी पुलिस टीम संयुक्त रूप से मामले की गहन जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में हवाला रैकेट का नेटवर्क — किन लोगों/पदों तक तार जुड़े हैं, बरामद रकम का हिसाब-किताब और वह कहाँ-कैसे? खर्च/बांटी गई, रेड के दौरान बरामद माल की सही प्रक्रिया क्या हुई? कथित बंदरबांट किसने और कैसे की? जैसे तथ्यों की जांच की जा रही है। साथ ही एसडीओपी पूजा पांडे की भूमिका व पूर्व रेड-निर्देश की जांच भी हो रही है।
.jpg)