तीन सड़क हादसों में 15 से ज्यादा लोगों की मौत, दो दर्जन घायल अस्पताल में भर्ती, 7 की हालत गंभीर - khabarupdateindia

खबरे

तीन सड़क हादसों में 15 से ज्यादा लोगों की मौत, दो दर्जन घायल अस्पताल में भर्ती, 7 की हालत गंभीर


रफीक खान
रविवार 16 नवंबर को सुबह से ही सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया। एक-एक कर तीन बड़े सड़क हादसे सामने आए। इनमें ग्वालियर के समीप एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में पांच लोग मौके पर ही मौत होगी। हादसा इतना भीषण था कि शवों और गाड़ी के पार्ट्स को काटकर निकाला जा सका। इसके अलावा एक टेंपो वाहन ट्रक से टकरा गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। तीसरी घटना रायसेन जिले में हुई, यहां तीन लोगों की मौत की खबर है। जबकि दो दर्जन घायल है। घटना में सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। More than 15 people died in three road accidents, two dozen injured were hospitalized, 7 are in critical condition.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना ग्वालियर-झांसी हाइवे पर मालवा कॉलेज के सामने रविवार की सुबह 6.35 बजे हुई। सभी मृतक ग्वालियर निवासी बताये जा रहे है। वे एमपी 07- सीजी 9006 नम्बर की फॉर्च्यूनर में उत्तरप्रदेश के झांसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्वालियर वापिस लौट रहे थे। कार जैसे ही मालवा कॉलेज के सामने पहुंची, मोड़ पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने आ गयी। तेज रफ्तार होने की वजह से कार चालक, कार को नियंत्रित नहीं कर पाया ओर कार पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गयी। शव कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच बुरी तरह से फंसे हुए थे। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने कटर मशीन की सहायता से गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाल कर पुलिस निगरानी में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। फॉर्च्यूनर बिल्डर उमेश सिंह राजावत निवासी दीनदयाल नगर की है। मरने वालों में आदित्य जादौन, राम पुरोहित, क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशल भदौरिया, अभिमन्यु सिंह शामिल हैं। राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 13 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है। हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर के पास खारी बेरी गांव में रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ। गुजरात के साबरकांठा निवासी लोग रामदेवरा दर्शन करके वापस लौट रहे थे। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानगंज-बेगमगंज मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्री घायल हो गए। हादसा इंडियन गैस एजेंसी के समीप उस वक्त हुआ जब मोदकपुर गांव से करीब 40 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर सागर जिले के बंडा क्षेत्र के नोनिया गांव स्थित कुएं के दर्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ट्रॉली को सीधी टक्कर मार दी।