रफीक खान
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनव्वर पटेल तथा डायरेक्टर फैजान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि आरएसएस के पथ संचलन के स्वागत को लेकर उन्हें यह धमकी दी गई। जिसमें उनका सिर कलम कर गर्दन उड़ाने की बात कही गई है। नेता द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई। करीब एक माह चली जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। The police investigation lasted for a month, after the president and director were threatened with beheading on social media.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पिछले महीने उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पथ संचलन का आयोजन किया था। तब मंच से सनव्वर पटेल और फैजान खान ने पथ संचलन का स्वागत किया था। इसी बात से नाराज 2 अलग-अलग लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें सिर कलम करने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर आई इस धमकी भरी पोस्ट में लिखा गया था, कि 'तू है तुम्हारी जिंदगी में मुनाफिक हो। इंशा अल्लाह कल मुस्लिम मेजोरिटी आएगी और सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।' धमकी मिलने के बाद 11 अक्टूबर को फैजान खान ने महाकाल थाने में आवेदन देकर धमकी देने वाले ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। महाकाल थाना पुलिस ने एक महीने तक जांच की, उसके बाद 9 नवंबर को दोनों के खिलाफ 296, 351 (3), 351 (4) बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
