डीजल के टैंकर से टकराने के बाद यात्री बस आग का गोला बनाकर उछली, 20 महिलाएं, 11 पुरुष और 11 बच्चे - khabarupdateindia

खबरे

डीजल के टैंकर से टकराने के बाद यात्री बस आग का गोला बनाकर उछली, 20 महिलाएं, 11 पुरुष और 11 बच्चे


रफीक खान
सऊदी अरब स्थित मक्का और मदीने की पवित्र यात्रा के लिए गए 42 भारतीय तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार तथा सोमवार की दरमियानी रात उस वक्त हुआ, जब यात्री बस डीजल से भरे टैंकर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस आग का गोला बनकर उछल गई। बस में 20 महिलाएं, 11 पुरुष और 11 बच्चे सवार थे। Passenger bus erupts in flames after colliding with a diesel tanker, killing 20 women, 11 men and 11 children

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि मरने वालों में ज्यादातर यात्रियों के तेलंगाना के हैदराबाद से होने की बात कही जा रही है। इस हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर जिंदा बचा है, बाकि सभी यात्रियों की मौत हो गई है। सऊदी समयानुसार यह हादसा रात 11 बजे और भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 के आसपास हुआ है। बस में सवार सभी यात्री हादसे के समय सो रहे थे जिसके चलते उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा, भारत का दूतावास और वाणिज्य दूतावास दुर्घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को पूरी तरह से मदद कर रहा है। विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मदीना, सऊदी अरब में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा लगा है। रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घटना के बाद भारतीय दूतावास ने जेद्दा में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दूतावास ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए , जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया हेल्पलाइन का संपर्क विवरण 8002440003 है। मृतकों में ज्यादातर के तेलंगाना से होने की बात सामने आई है। इसी के चलते तेलंगाना सरकार ने भी सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है। इसकी मदद से पीड़ितों के परिजन अपने लोगों के बारे में जानकारी जुटा सकते है। 79979-59754 और 99129-19545 पर संपर्क कर सकते हैं।