मिनी ट्रक में 7 लोग थे सवार, सब्जी लेकर आ रहा था पिकअप, सभी घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल - khabarupdateindia

खबरे

मिनी ट्रक में 7 लोग थे सवार, सब्जी लेकर आ रहा था पिकअप, सभी घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में गुरुवार को सुबह करीब 6:00 बजे दो वाहनों में सीधी टक्कर हो गई। सब्जी लेकर आ रहा पिकअप वाहन और मिनी ट्रक पेट्रोल पंप के सामने सीधे टकरा गए। इंदौर रोड पर हुई इस घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को अस्पताल पहुंचवा कर भर्ती कराया गया है। Seven people were aboard the mini truck, which was carrying vegetables. All the injured were taken to the hospital.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे खरगोन-इंदौर मार्ग पर ग्राम बालसमुद के पास पेट्रोल पंप के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिनी ट्रक और सब्जियों से भरी पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। मिनी ट्रक चालक 42 वर्षीय दिनेश पिता चेतराम भालसे निवासी जीरभार, धरमपुरी के पोल्ट्री फार्म से खाद लेकर अपने गांव लौट रहा था। वहीं, दूसरी तरफ से पिकअप वाहन इंदौर की ओर सब्जियां लेकर जा रहा था। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि, टक्कर के बाद दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।