रफीक खान
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सिंचाई विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी तथा उसकी पत्नी का गला रेत कर मार डाला गया। पति का शव बेडरूम में तो किचन में पत्नी की लाश पड़ी पाई गई। खून से सनी लाशों को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मकान के पूरे हिस्से में खून फैला हुआ है। घटना किसने और किस वजह से अंजाम दी? इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने कई विशेष दल बनाकर रवाना किए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। Sand was poured into the throats of both using a sharp-edged weapon, creating a sensation in the area. The police formed several special teams and sent them to investigate.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला जिले के कटंगी मुख्यालय वार्ड नंबर 2 का है। यहां कटंगी से तुमसर रोड पर रहने वाले रमेश हाके और उनकी पत्नी की गुरुवार को उन्हीं के घर से लाश बरामद की गई है। दोनों का गला धारदार हथियार से काटा गया नजर आ रहा है। बालाघाट के रमेश हाके रिटायर्ड कर्मचारी इरिगेशन में ड्राइवर था। 4 साल पहले रिटायर हुआ था। हॉके का रहन-सहन अच्छा था और मकान भी बड़े हिस्से में बना हुआ है।
