साल भर से मकान किराए पर लिए थे और मालिक को नाम-पता तक नहीं मालूम, कार्तिक-अंजू के नाम पर पतासाजी - khabarupdateindia

खबरे

साल भर से मकान किराए पर लिए थे और मालिक को नाम-पता तक नहीं मालूम, कार्तिक-अंजू के नाम पर पतासाजी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित कैंट थाना अंतर्गत क्षेत्र की गली नंबर 19 में एक मकान के बंद कमरे से महिला की दुर्गंध मारती हुई लाश ने सनसनी फैला दी और हड़कंप मच गया। महिला एक व्यक्ति के साथ एक साल से किराए का मकान लेकर रह रही थी। 4-5 दिन से उसका दरवाजा खुला नहीं था और वहां से दुर्गंध आने लगी तो लोग परेशान हुए। पुलिस को सूचना दी गई और फिर दरवाजा तोड़कर पुलिस तथा क्षेत्रीय नागरिक अंदर घुसे तो वहां रक्त रंजित लाश पड़ी पाई गई। गंभीर बात यह है कि जिस मकान मालिक ने उन्हें किराए पर रखा था, उसे महिला और उसके साथ रहने वाले पुरुष का नाम-पता तक नहीं मालूम। उनके बीच में क्या रिश्ता था, वह पति-पत्नी थे या लिव इन रिलेशन में रह रहे थे, यह सब पुलिस की जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस महिला के हाथ में गुदे हुए कार्तिक-अंजू नाम के सहारे पतासाजी में लगी है। The house was rented for a year and the owner did not even know the name or address, investigation was done in the name of Kartik and Anju.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सदर गली नंबर 19 स्थित पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर किरण ठाकुर के मकान के ठीक बगल में बने विशाल केसरवानी के घर में एक महिला और युवक बीते एक साल से रह रहे थे। बाहर से बंद उसके मकान से दुर्गंध आने पर जब पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर देखा गया तो महिला की लाश उसके कमरे में देखी गई। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। संभवतः किसी ने महिला के सिर पर किसी हथियार से जोरदार वार किया था, जिसके चलते अत्यधिक खून बहने से महिला की मौत हो गई। महिला के साथ रहने वाला युवक गायब है। जिसके चलते संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि महिला की हत्या कर पति फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।