रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कुठला थाना अंतर्गत बिलहरी इलाके में देर रात एक बेलगाम कार पहले एक ऑटो रिक्शा से टकराई, उसे टक्कर मारने के बाद वह रेलिंग तोड़कर लक्ष्मण सागर तालाब में जा समाई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद बड़ी तादाद में क्षेत्रीय जन, पुलिस तथा अन्य सरकारी विभागों की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची हुई थी। The car was moving at such a high speed that it broke the railing and ended up in Laxman Sagar pond, a rescue operation was carried out after the late night accident.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बिलहरी निवासी विकास तिवारी पिता विनोद तिवारी, 27 साल पुणे में काम करता था और एक महीने पहले उसने कार खरीदी थी। युवक बिलहरी अपने घर आया था और शनिवार को साथी प्रशांत नायक पिता प्रकाश नायक, 28 साल, अभिषेक चौरसिया पिता नारायण चौरसिया, 26 साल, अमन ताम्रकार पिता मुकेश ताम्रकार 26 साल के साथ रात को कार से कटनी आया था। रात 11 बजे के लगभग चारों कार से वापस घर लौट रहे थे। बिलहरी लक्ष्मण सागर तालाब के पास पहुंचते ही उनकी तेज रफ्तार कार ऑटो रिक्शा से टकराई और अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए तालाब में गिर गई। कार सवार अभिषेक ने अपने साथ पीछे बैठे अमन ताम्रकार को दरवाजा खोलकर बाहर निकाल लिया और अन्य दो को बचाने का प्रयास किया लेकिन कार के दरवाजे लॉक थे। इसके बाद दो दोस्त तो बाहर निकल आए लेकिन दो अंदर ही फंसे रह गए। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण घरों से निकल आए और नजदीक ही बिलहरी पुलिस चौकी को सूचना दी। क्रेन की मदद से तीन घण्टे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया और दोनों युवकों को बाहर निकालते हुए उनको जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद विकास और प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दोनों अपने घर के इकलौते पुत्र थे।
