रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट्स की ऊपर से गिरकर मौत हो गई। यह घटना रवि शंकर हॉस्टल में देर रात की बताई जा रही है। मेडिकल स्टूडेंट्स मूलत: बैतूल का रहने वाला है और वह एक माह पहले ही ग्वालियर आया था। मृतक मेडिकल स्टूडेंट्स की बहन ने सवाल उठाते हुए कहा है कि ऊपर से नीचे गिरने के बावजूद भी उसका खून क्यों नहीं निकला? रैगिंग का भी आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा कुछ सीनियर स्टूडेंट से पूछताछ भी की जा रही है। The medical student was a resident of Betul. The incident occurred late at night at Ravi Shankar Hostel. His sister raised questions about his death.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ग्वालियर के जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल में फर्स्ट फ्लोर से संदिग्ध हालात में गिरकर एक 21 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई। घटना के समय मेडिकल स्टूडेंट का रूम पार्टनर अंदर था और यह नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा और उसे पता भी नहीं लगा। नीचे ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स ने आवाज सुनी तो वह पोर्च की तरफ पहुंचे। तत्काल वार्डन व अन्य स्टूडेंट को सूचना दी गई। घायल मेडिकल स्टूडेंट को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उसने इंटरनल इंजरी के चलते दम तोड़ दिया। कहा जाता है कि बैतूल के रानीपुर स्थित घोड़ाडोंगरी निवासी यशराज उइके पुत्र पंचम उइके ने इसी साल नीट का एग्जाम क्लियर किया था। उसे ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला था। दीपावली के बाद वह अभी 20 दिन पहले ग्वालियर आया था। वह MBBS फर्स्ट प्रॉब का स्टूडेंट था। यहां रविशंकर शुक्ल जूनियर बॉयज हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर उसे रहने के लिए रूम मिला था।उसका रूम पार्टनर गुना निवासी प्रवीण सहरिया है। सोमवार रात करीब पौने दस बजे प्रवीण अपने रूम में था और यह रूम के बाहर ओपन एरिया में था। तभी अचानक वह संदिग्ध हालात में फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गया, जबकि उसके रूम पार्टनर को पता भी नहीं लगा। नीचे जब उसके गिरने की आवाज आई तो ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स दौड़कर पोर्च में पहुंचे तो यह मेडिकल स्टूडेंट पड़ा हुआ था। कपिल कुमार नाम के गार्ड ने हॉस्टल वार्डन व अन्य छात्रों को सूचना दी। मेडिकल स्टूडेंट की संदिग्ध हालात में गिरकर मौत की खबर मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। मृतक की रिश्ते की बहन सुषमा मुरैना से ग्वालियर आई है। सुषमा का कहना है कि उसका भाई ऐसा कदम बिल्कुल नहीं उठा सकता है। यह खुदकुशी नहीं है। उसके साथ कुछ गलत हो रहा था या हुआ है। यदि वह ऊंचाई से नीचे गिरा और चोट लगने से मौत हुई है तो खून क्यों नहीं निकला। सुषमा ने बताया कि वह भी मुरैना में नर्स हैं, उनको पता है चोट लगने पर खून निकलता है। छात्र के फर्स्ट फ्लोर से गिरना बताया जा रहा है, जबकि उसका मोबाइल छत पर मिला है।
