ग्यारस के दिए से साड़ी में लगी आग, फिर जान बचाने भागीं तो पूरा गोदाम जल उठा, बम की तरह फटे थिनर टैंक - khabarupdateindia

खबरे

ग्यारस के दिए से साड़ी में लगी आग, फिर जान बचाने भागीं तो पूरा गोदाम जल उठा, बम की तरह फटे थिनर टैंक


रफीक खान
देवउठनी ग्यारस पर पूजा के लिए रोशन किए गए दिए से साड़ी में लगी आग से बचने महिलाएं बाहर की ओर भागी तो पूरा गोदाम जल उठा। केमिकल फैक्ट्री का यह गोदाम पल भर में ही बारूदी आतिशबाजी में बदल गया। थिनर टैंक बम की तरह फटे। दो महिलाएं जिंदा जल गई।झुलसने के कारण गोदाम मालिक की हालत गंभीर है। तीन बच्चों और कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली। कुछ लोग आग से बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। A sari caught fire from a Gyaras lamp, then ran to save her life and the entire warehouse burned down, thinner tanks exploded like bombs.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इंदौर के आरआर कैट रोड स्थित एक थिनर गोदाम में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। बचाव अभियान में पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम लगानी पड़ी। गोदाम भैयालाल मुकाती (राऊ) का है, जो सिंधी कालोनी निवासी सूरज वाधवानी को किराए पर दिया था। वाधवानी आइल पेंट बनाने वाली कंपनियों को थिनर की सप्लाई करता है। देवउठनी ग्यारस पर महिलाओं ने यहां दीये लगाए थे। अचानक दीये से महिला की साड़ी में आग लग गई और पूरा गोदाम भभक उठा। जलने वाली महिलाओं की पहचान रामकली अहिरवार निवासी सागर और ज्योति मनोज नीम द्वारकापुरी के रूप में हुई है। राऊ थाना अंतर्गत आरआर कैट रोड पर लगी आग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग की लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। फायरकर्मियों को आग बुझाने में तीन घंटे लग गए। लपटें बुझने पर तलाशी ली तो दो महिलाओं के शव मिले। उनकी साड़ी में लगी आग से ही गोदाम में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड के अनुसार करीब ढाई लाख लीटर पानी लगा है।