रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक ऐसा पुलिस वाला भी है जो ना तो कानून से डरता है और ना ही उसे अपनी वर्दी का कोई लिहाज है। यहां तक कि वह वरिष्ठ अधिकारियों के प्रोटोकॉल और अनुशासन से भी पूरी तरह गाफिल है। खुलेआम वीडियो पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गुणगान करते हुए स्वीकार रहा है। हालांकि कटनी के पुलिस अधीक्षक ने जैसे ही इस मामले को सुना, फौरन उसे सस्पेंड कर दिया है। पुलिस वाले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। A policeman who has no fear of the law and no respect for his uniform, senior officers are at his mercy...
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 29 दिसंबर 2025 को वायरल हुए इस वीडियो में एएसआई संतलाल गोटिया थाना बहोरीबंद में आने वाले फरियादियों को अनावश्यक रूप से बैठाकर रखने, विलंबकारी नीति अपनाने और कार्य के बदले पैसे लेने जैसे गंभीर कदाचरण करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया। जांच में ये स्पष्ट हुआ कि एएसआई संत लाल गोटिया द्वारा जनता के साथ विलंबकारी नीति से कार्य करना, फरियादियों को अनावश्यक बैठाकर रखना और अवैध रूप से धन वसूली करना मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल है। उनका ये आचरण असंनिष्ठ, कदाचरणपूर्ण एवं आशोभनीय पाया गया। इन गंभीर आरोपों और संदिग्ध आचरण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा एएसआई संतलाल गोटिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र कटनी में अटैच किया गया है। एसपी का कहना है कि विभागीय जांच भी विस्तृत रूप से कराई जाएगी और इससे भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
