बच्चे की मौत पर आरोप-प्रत्यारोप, जान बचाने के लिए परिजनों के साथ मरीज भी भागे, कई वार्ड खाली कराए - khabarupdateindia

खबरे

बच्चे की मौत पर आरोप-प्रत्यारोप, जान बचाने के लिए परिजनों के साथ मरीज भी भागे, कई वार्ड खाली कराए


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग लगने की घटना के दौरान एक नवजात बच्चा भी जल गया। घटना दोपहर में हुई और ऐसी अफरा तफरी मची कि परिजनों के साथ मरीज भी भागते हुए नजर आए। अस्पताल प्रबंधन तथा फायर ब्रिगेड द्वारा कई वार्डो को भी खाली कराया गया। नवजात की मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि बच्चा जिंदा था जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वह मृत पैदा हुआ था और अग्नि दुर्घटना के कारण झुलस गया। Allegations and counter-allegations over the child's death, patients flee with their families to save their lives, and several wards evacuated.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गोविंदगढ़ के वार्ड क्रमांक चार निवासी कंचन साकेत (25) प्रसव के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हुई थी। देवर केदार साकेत ने बताया कि कंचन ने रविवार दोपहर स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था, इसी बीच ऑपरेशन थिएटर में आग भड़की और नवजात उसकी चपेट में आ गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा का कहना है कि कि बच्चा मृत ही पैदा हुआ था। उसके शव को पॉलीथीन में सील किया जा रहा था, तभी शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई। हालांकि बच्चे का शव भी झुलस गया है। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट पता चला है। घटना की जांच की जा रही है। घटना में बड़ा नुकसान अनुमानित है। जिसकी गणना भी की जा रही है तथा स्थिति को बहाल करने के प्रयास शुरू हो गए हैं।