खानदान की बदनामी से भयभीत बाप ने आपा खोया, BJP नेता के कत्ल का 5 माह बाद हुआ खुलासा - khabarupdateindia

खबरे

खानदान की बदनामी से भयभीत बाप ने आपा खोया, BJP नेता के कत्ल का 5 माह बाद हुआ खुलासा


रफीक खान
भाजपा नेता पुत्र के अवैध संबंध और समाज में चर्चा के बाद होने वाली खानदान की बदनामी से आशंकित तथा भयभीत एक बाप इतना अधिक उद्विलित हुआ कि उसने अपना आपा ही खो दिया। बाप ने बेटे की हत्या की 5 लाख रुपए में भाड़े के हत्यारे को सुपारी दे दी। हत्या होने के बाद घटना का खुलासा होने में करीब 5 माह लग गए। मृतक भारतीय जनता पार्टी का नेता था, इसलिए पुलिस बहुत शिद्दत के साथ मामले की पतासाजी में लगी हुई थी। Fearing family disrepute, father loses temper, pays contract for ₹500,000, disclosure comes 5 months later

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला अंतर्गत नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया बड़ा में 17 व 18 जुलाई की दरमियानी रात में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल पुत्र दौलतराम धाकड़ की हत्या कर दी गई थी। जांच में पाया कि मृतक श्यामलाल धाकड़ का गांव की एक महिला से संपर्क था। स्वजन को मृतक श्यामलाल धाकड़ द्वारा अपने नाम की रजिस्टर्ड जमीन व घर महिला के नाम करने का डर भी था। वहीं समाज में बदनामी का डर भी सता रहा था। इसी कारण मृतक के पिता दौलतराम धाकड़ ने गोपाल धाकड़, रंगलाल बाछड़ा, सुमित बाछड़ा, अटलू बाछड़ा के साथ मिलकर बेटे श्यामलाल को कुल्हाडी व चाकू से मारने की योजना बनाई। दौलतराम धाकड़ ने रंगलाल बाछड़ा, सुमित बाछड़ा, अटलु बाछड़ा को श्यामलाल धाकड़ की हत्या के लिए 5 लाख रुपये भी दिए थे। 17 व 18 जुलाई की दरमियानी रात में सुमित और अटलू अपनी-अपनी मोटरसाइकिल से राती तलाई से हिंगोरिया बड़ा पहुंचे। यहां मोटरसाइकिल दौलतराम धाकड़ के घर से थोड़ी दूर गली में खड़ी कर दौलतराम के घर पहुंचे। श्यामलाल पलंग पर सोया था। आरोपित सुमित, रंगलाल व अटलु ने कुल्हाड़ी व चाकू से श्यामलाल की गर्दन व शरीर पर कई बार वार कर हत्या कर दी।