MP सांची भ्रमण के लिए जा रहे थे बच्चे, 8 को गंभीर हालत में किया गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर - khabarupdateindia

खबरे

MP सांची भ्रमण के लिए जा रहे थे बच्चे, 8 को गंभीर हालत में किया गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर


रफीक खान
मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले से सांची भ्रमण के लिए जा रहे स्कूली बच्चों से भरी एक बस नदी में पलट गई। घटना में 50 से ज्यादा बच्चों के घायल होने की खबर है। आठ बच्चों को विदिशा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर भर्ती कराया गया है। रविवार अवकाश के दिन यह बच्चे सांची भ्रमण और पिकनिक के लिए जा रहे थे। घटना के दौरान काफी चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सबसे पहले मदद की और फिर बाद में पुलिस तथा सरकारी अमला वहां पहुंचा। The children were on a trip to Sanchi in MP; 8 were referred to the Medical College Hospital in critical condition.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अशोकनगर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर गुरोद की सगड़ नदी में जा गिरी। रविवार को हुई इस घटना के दौरान बस में 53 स्कूली छात्र सवार थे। हादसे में बस सवार 38 छात्रों के घायल होने की खबर सामने आई है। स्कूल बस क्रमाक MP67 P 0113 छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए सांची लेकर जा रही थी। बस में स्कूल के 5 स्टाफ सदस्य भी सवार थे। गुरोद स्थित सगड नदी के पुल पर अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी लगते ही विधायक हरिसिंह रघुवंशी भी घायल छात्रों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंच गए।