MP में समाज को शर्मसार करने वाली घटना, बहू ने इतनी पी ली थी कि चलने की स्थिति में भी नहीं रही, उस पर भी हमला - khabarupdateindia

खबरे

MP में समाज को शर्मसार करने वाली घटना, बहू ने इतनी पी ली थी कि चलने की स्थिति में भी नहीं रही, उस पर भी हमला


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में समाज को शर्मसार करने वाली अजीब घटना सामने आई है। यहां ससुर और बहू में इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि दोनों घर पर बैठकर शराब पीने लगे। बहु को ससुर ने इतनी शराब पिला दी कि वह चलने की स्थिति में भी नहीं रही। इसी बीच पोता यानि पौत्र आ पहुंचा और आग बबूला हो गया। उसने दोनों पर हमला बोल दिया और दादा को तो इतना पीटा कि वह मौत के घाट ही उतर गया। An incident that brought shame to society in MP, the daughter-in-law had drunk so much that she was unable to walk, and she was also attacked.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के बदराव इलाके में एक नाती ने अपने ही दादा की डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात का मुख्य कारण ससुर और बहू का साथ बैठकर शराब पीना बताया जा रहा है।घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की है। मृतक श्रीनिवास उम्र 68 वर्ष ने सुबह बैंक से पैसे निकाले थे। इसके बाद वह अपनी बहू के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। बहू ने काफी अधिक शराब पी ली थी और वह चलने की स्थिति में नहीं थी। इसी दौरान आरोपी करण मौके पर पहुँचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब दरवाजा खुला और उसने अपनी मां को दादा के साथ जिस हालत में देखा, तो वह आपा खो बैठा। गुस्से में आकर आरोपी ने अपनी मां और दादा पर हमला कर दिया। दादा की अत्यधिक पिटाई होने के कारण मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी फरार है।