वायरल हो रही फोटो पर दीपक जोशी बोले 22 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे खुलासा, कांग्रेस नेत्री कौन?? - khabarupdateindia

खबरे

वायरल हो रही फोटो पर दीपक जोशी बोले 22 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे खुलासा, कांग्रेस नेत्री कौन??


रफीक खान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के सुपुत्र मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दीपक जोशी इन दिनों चर्चाओं में है। लंबे समय से गुमनामी सी जिंदगी बिता रहे दीपक जोशी अपनी चौथी शादी के नाम पर अचानक चर्चा का विषय बन गए हैं। दीपक जोशी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह कांग्रेस नेत्री के साथ शादी रचाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि शादी की पुष्टि अब तक ना तो दीपक जोशी ने की है और ना ही उक्त कांग्रेस नेत्री ने। अलबत्ता दीपक जोशी ने यह कहा है कि वे राजधानी भोपाल में 22 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखेंगे। On the viral photo, Deepak Joshi said that he will reveal in the press conference on December 22, who is the Congress leader?

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दीपक जोशी पल्लवी राज सक्सेना की मांग में सिंदूर, उन्हें अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। दीपक जोशी और पल्लवी राज सक्सेना की शादी 4 दिसंबर को आर्य समाज मंदिर में होना कहां जा रहा है। बीते 18 दिसंबर को कांग्रेस नेता वृजेंद्र शुक्ला ने शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दीपक जोशी को शादी की बधाई दे दी। इसके बाद मामले ने सार्वजनिक तूल पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक जोशी का कहना है कि मैं ये नहीं कहूंगा कि, ये राजनीतिक विरोधियों का षणयंत्र है। मैं स्पष्ट रूप से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को अपना भगवान मानता हूं और उनके शब्दों को इस्तेमाल करते हुए कह सकता हूं कि, मैने गलतियां की है, पर बेईमानी नहीं की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पल्लवीराज का कहना है कि, वो न तो दीपक जोशी को जानती हैं और न ही उनके परिवार में किसी को। उन्होंने तस्वीरों को फर्जी बताया है।