रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर गांव सदाफल के पास एक तेज रफ्तार SUV कार ने चाय की दुकान पर खड़े चार लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर चोट आई थी। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, जहां सोमवार को दोपहर में उनकी मौत हो गई। नाराज क्षेत्रीय नागरिकों ने जबलपुर अमरकंटक रोड पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Four people were trampled, the seriously injured were sent to Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Hospital.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मृतकों में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक महोबिया और आकाश विश्वकर्मा हैं। दोनों ही चाय की गुमटी पर चाय पी रहे थे। दोनों की मौत की जानकारी जैसे ही कुंडम क्षेत्र में लगी तो ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार हाईवे तो बन रहा है, लेकिन इस रहवासी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर होना चाहिए था। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने सड़क किनारे खड़े 3 से 4 वाहनों को टक्कर मारते हुए सीधे गुमटी में घुस गई। जानकारी मिलते ही कुंडम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। कहा जाता है कि कार सवार डिंडौरी के रहने वाले हैं, जो किसी काम से जबलपुर आए थे और वापस लौट रहे थे। घायलों में दीपक और शरद को भी चोट आई हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया था कि जबलपुर से अमरकंटक तरफ जा रही एसयूवी इनोवा की रफ्तार बहुत तेज थी, जबकि सदाफल गांव से कुंडम तरफ आ रहे बाइक सवार भी रफ्तार में थे। बाइक को बचाने के प्रयास में इनोवा चालक ने अचानक ही गाड़ी घूमा दी, जो कि सड़क किनारे स्थित चाय की गुमटी में जा घुसी।
