उर्स मेला की ड्यूटी पर गए थे, कमरा नहीं खुलने पर प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना, SP और लोकल TI पहुंचे - khabarupdateindia

खबरे

उर्स मेला की ड्यूटी पर गए थे, कमरा नहीं खुलने पर प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना, SP और लोकल TI पहुंचे


रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस के एक निरीक्षक की लाश होटल में मिलने से हड़कंप मच गया। होटल मैनेजमेंट ने जब शुक्रवार को दोपहर तक TI का रूम नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद लोकल थाना प्रभारी और जिले के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पाया कि होटल के कमरे में पुलिस इंस्पेक्टर मृत पड़े हुए हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में वहां खून भी दिखाई दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। मामला मध्य प्रदेश के धार जिले का है।He had gone on duty for the Urs fair. When the room did not open, the management informed the police; the SP and the local TI arrived.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मृतक की पहचान खरगोन जिले के थाना प्रभारी करण सिंह रावत के रूप में हुई है। वे पूर्व में बरूड़ थाने के प्रभारी रह चुके थे और वर्तमान में लाइन अटैच थे। करण सिंह रावत उर्स आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए धार में तैनात थे। वे 12-13 दिसंबर से मोहन टॉकीज क्षेत्र स्थित शिवानी होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे उनका शव होटल के कमरे के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिला। होटल कर्मचारियों ने जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं देखी तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे का लॉक तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। यह भी पता चला है कि थाना प्रभारी करण सिंह रावत लंबे समय से लीवर से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। कमरे में खून फैला हुआ मिला जिसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि कहीं उन्हें खून की उल्टियां न हुई हों? पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने उस कमरे को सील करवा दिया है, जहां से शव बरामद हुआ है। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।