रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अपने दोस्त के साथ FIR दर्ज करवाने के लिए गए भारतीय जनता पार्टी नेता के बेटे की थाने के भीतर थाना प्रभारी द्वारा चप्पलों से बुरी तरह पिटाई की गई। इतना ही नहीं उसके साथ बदसलूकी के बाद रात भर लॉकअप में बंद रखा और सुबह धारा 151 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। थाना प्रभारी की इस कार्रवाई के बाद राजनीति उफान पर आ गई है। उधर थाना प्रभारी और इस घटना की जांच का जुम्मा एसडीओपी को सोपा गया है। LLB student, who went with his friend to lodge an FIR, was mistreated and kept in lock-up overnight.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि क्षितिज पाठक पिछोर कस्बे का रहने वाला है और शिवपुरी में एलएलबी का छात्र है। उसके पिता एडवोकेट रविन्द्र पाठक भाजपा नेता हैं और स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी के करीबी माने जाते हैं। क्षितिज पूर्व में एबीवीपी से भी जुड़ा रह चुका है। पिछोर कस्बे में दो युवकों के बीच हुए विवाद के बाद क्षितिज अपने मित्र के साथ थाना एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा था। उसी दौरान सिविल ड्रेस में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय वहां पहुंचे और कथित तौर पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद क्षितिज को चप्पल से पीटने का वीडियो सामने आया, जिसे उसके साथ गए युवकों ने ही रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। क्षितिज का आरोप है कि वह अपने दोस्त फरहान के साथ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा था। थाने में उस दौरान दो स्टाफ मौजूद थे और एक महिला अपनी शिकायत लिखवा रही थी। क्षितिज का कहना है कि एफआईआर की मांग करते ही थाना प्रभारी उससे विवाद करने लगे और अचानक गाली-गलौज करते हुए चप्पल से मारपीट शुरू कर दी। थाना प्रभारी के इस रवैए से पार्टी भी हैरान है और अब तक इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई न्याय संगत कार्रवाई न किए जाने से और भी ज्यादा हलचल मची हुई है।
.jpg)