रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की कार से पांच लोग कुचल गए। इस घटना में दो लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने कार चला रहे भाजपा नेता को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली। इसके बाद भाजपा नेता को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आक्रोश और विरोध यही खत्म नहीं हुआ, चकाजाम लगातार जारी है। इस बीच पुलिस से भी क्षेत्रीय लोगों की कई बार हुज्जत हो चुकी है। Major incident in MP: Locals capture and beat Netaji; road blockade escalates tensions
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हादसे में रामदत्त राठौर (65) और अर्णव उर्फ अन्नू लक्षकार (11) गंभीर रूप से घायल थे। दोनों को ग्वालियर रेफर किया गया था। दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव पोरसा लाए जा रहे हैं, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में घायल कमलेश राठौर, गिर्राज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि हादसे के बाद कार चला रहे आरोपी भाजपा नेता को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन कुछ ही देर में आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला। गुस्साए लोगों ने इसके विरोध में हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लगाया और पुलिस पर आरोपी को भगाने के आरोप लगाए। यह विरोध अभी भी जारी है। मौके पर एसडीओपी रवि भदौरिया, एसडीएम रामनिवास सिकरवार, अंबाह थाना टीआई सत्येंद्र कुशवाह सहित पुलिस बल मौजूद है। परिजन और ग्रामीणों ने हाईवे के बीच बाइकें लगा रखी हैं।
