जिंदा बेटे के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की ऐसी सनक, मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े जला दिया गया पंचायत कार्यालय - khabarupdateindia

खबरे

जिंदा बेटे के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की ऐसी सनक, मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े जला दिया गया पंचायत कार्यालय


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक सिरफिरे पर ऐसी सनक सवार हुई कि उसने जिंदा बेटे का मृत्यु पर प्रमाण पत्र बनवाने के चक्कर में सरकारी दफ्तर को ही आग के हवाले कर दिया। जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी पर जिंदा बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का लगातार दबाव बनाता रहा और जब मांग पूरी नहीं हुई तो वह कार्यालय पहुंचा और शुक्रवार को दिनदहाड़े आग लगा दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। The obsession with obtaining a death certificate for a living son led to the burning of a Panchayat office in broad daylight in Madhya Pradesh.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना रतलाम जिले के मांगरोल गांव की है। यहां रहने वाला युवक गोपाल भाभर शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे पंचायत कार्यालय पहुंचा। गोपाल ने पहले पंचायत कार्यालय में लगा ताला तोड़ा और फिर अंदर जाकर पेट्रोल छिड़कर पंचायत कार्यालय में आग लगा दी। इस घटना का मौके पर मौजूद शख्स ने वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो बनाने वाला शख्स गोपाल को आग लगाने से मना भी करता नज़र आ रहा है लेकिन गोपाल पर कोई असर नहीं होता। गायत्री चौधरी ने बताया कि उनके पास पंचायत के सहायक सचिव का फोन आया था और उसने पंचायत भवन में आग लगाए जाने की सूचना दी। आग से कार्यालय में रखे कंप्यूटर, कागजात जल गए हैं। सरपंच गायत्री चौधरी के मुताबिक आरोपी गोपाल भाभर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहता है लेकिन वो उसके लिए पात्र नहीं है। वो अपने बेटे का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाना चाहता था जबकि उसका बेटा जिंदा है। कोई भी सरकारी जिम्मेदार ऐसी स्थिति में उसे कैसे सरकारी लाभ प्रदान कर सकता है?