रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में वाहन चेकिंग जानलेवा स्थिति में पहुंच गई। दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान भारी वाहनों की बढ़ी गति से दोनों ही वाहन अनियंत्रित हो गए। घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। आरटीओ की इस चेकिंग के दौरान जब घटना हुई तो वहां क्षेत्रीय लोगों ने आरटीओ कर्मचारियों को घेर कर पीट डाला। लोगों का आरोप है कि इनके चक्कर में आए दिन घटनाएं हो रही है। Vehicle checking, trucks and trolleys have reached a life-threatening situation, villagers allege – all this is happening because of them.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शहपुरा भिटौनी नेशनल हाईवे 45 शहपुरा थानांतर्गत सुरई गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्राला ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों को जोरदार टक्कर मार दी। एक ट्रक खेत में जा घुसा। ट्रक चालक सोनू चौधरी पिता अजित सिंह मथुरा निवासी ने बताया सूरत से प्रयागराज सोलर पैनल ले कर गाड़ी क्र. यूपी 81डी T 4397 से जा रहा था। आरटीओ चेकिंग के कारण ट्रक सड़क किनारे खड़े थे, तभी राजमार्ग तरफ से ट्रक क्र एच आर 63 ई 0628 को आरटीओ कर्मी ने रोकने का इशारा किया। उसने ब्रेक मारे पर गाड़ी तेज थी।उसका टायर फट गया और उसने गाड़ी में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे ट्रक खेत में जा घुसा। गाड़ी में चालक टक्कर मारने वाले ट्राला का चालक घायल हो गया। जिसे शहपुरा अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि दो साल से अवैध रूप से चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों को रोक कर 1000 हजार रुपए वसूली करते हैं। यह चेकिंग किसके निर्देश पर लगी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है या फिर सीधे तौर पर अवैध वसूली हो रही है?
